मुंगेर, सितम्बर 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हरि सिंह महाविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 में भाग लेने को लेकर पंजीयन शुरू हो गया है। महाविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव डा. सुदर्शन कुमार ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में एचएस कालेज से भाग लेने वाले महाविद्यालय के प्रतिभागी छात्र छात्राओं का पंजीयन शुरू है। इसके तहत इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि 27 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्र छात्राओं को महाविद्यालय आकर पंजीयन कराना होगा। प्रतियोगिताओं में बालक बालिका के क्रॉस कंट्री, एथलेटिक्स, योग, बैडमिंटन, शतरंज और वालीबॉल जैसे खेलों को शामिल किया गया है। इनमें से अधिकांश खेलों में महिला और पुरुष दोनों श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित क...