बरेली, नवम्बर 9 -- महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में हो रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले रविवार को हुए। इसमें एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस व एसएस कॉलेज शाहजहांपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइल में जगह पक्की की। पहले सेमीफाइनल में राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं ने टॉस जीतकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवरों में 175 रन बनाए, जिसके जवाब में बदायूं की टीम मात्र 47 रन पर सिमट गई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में एसएस कॉलेज शाहजहांपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 201 रन का लक्ष्य दिया और जीबी पंत डिग्री कॉलेज बदायूं को 79 रन पर ऑलआउट कर 122 रनों से जीत दर्ज की। क्रीड़ा अधिकारी धीरज अग्रवाल व मीडिया प्रभारी डॉ. एके शर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबला 10 न...