मेरठ, नवम्बर 4 -- बडौत के जनता वैदिक कालेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में एनएएस कालेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक हासिल किए। प्रतियोगिता में प्रियंका ने 57 किग्रा में प्रथम स्थान, कुमारी तनु ने 62 किग्रा में तृतीय स्थान, साक्षी ने 72 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान, निशांत कुमार ने 97 किग्रा भार वर्ग में तृतीय स्थान, मानव ने 87 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान, लक्ष्य ने 86 किग्रा भार वर्ग में द्वितीय स्थान, ऋतिक नागर ने 67 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किए। महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय प्रबन्धन के सचिव राजेन्द्र शर्मा एवं प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर संजय कुमार, संजय शर्मा, ड...