बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में हो रही है। दूसरे दिन सोमवार को पीजी एथेलेटिक्स दरभंगा एवं एसडीजीडी कॉलेज बेनीपुर दरभंगा के बीच खेला गया। इसमें पीजी एथेलेटिक्स दरभंगा ने एसडीपीजी कॉलेज को 33-20 से हराया। एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय ने एमटीटी कॉलेज मधुबनी को 43-27 से हराया। पीजी एथेलेटिक्स दरभंगा ने एक अन्य मैच में एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा को 36-35 के अंतर से हराया। वहीं एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय की टीम ने पीजी एथेलेटिक्स दरभंगा को 24-48 के अंतर से हराया। इस प्रकार दोनों लीग मैच जीत ली। वह टीम फाइनल में पहुंची। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित ने कहा कि खेल...