बागपत, सितम्बर 28 -- जनता वैदिक कॉलेज में आयोजित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में जनता वैदिक कॉलेज ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।। दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन की शुरुआत अमर सिंह कॉलेज लखावटी एवं जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत के मध्य लीग मैच से हुई। जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत ने अमर सिंह कॉलेज लखावटी को 30-18 से पराजित किया। द्वितीय लीग मैच मुकाबले में एनएएस कॉलेज मेरठ ने मेरठ कॉलेज मेरठ को 36-07 के अंतर से हराया। तृतीय लीग मैच में जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत ने मेरठ कॉलेज मेरठ को 47-13 के अंतर से तथा चतुर्थ लीग मैच में एनएएस कॉलेज मेरठ ने 29-12 के अंतर से अमर सिंह कॉलेज लखावटी को शिकस्त दी। वहीं पांचवे लीग मैच में मेरठ कॉलेज मेरठ ने अमर सिंह कॉलेज लखावटी को 21-09 के अंतर से धूल च...