बरेली, नवम्बर 22 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी वेटलिफ्टिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। पुरुष वर्ग में पांच और महिला वर्ग में सात महाविद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. महीपाल सिंह और विशेषज्ञ अशोक कुमार की देखरेख में हुआ। निर्णायक मंडल में हरि शंकर, राम सेवक और संतोष गौड़ शामिल रहे। आयोजन सचिव विवेक डागर ने अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मोहम्मद रमजान और प्रीति कश्यप का योगदान रहा। चयनित टीम पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में होने वाली नॉर्थ जोन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...