मेरठ, नवम्बर 13 -- चौधरी चरण सिंह विवि के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन विक्टोरिया पार्क स्थित तरणताल में किया गया। उद्घाटन मेरठ कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह ने किया। कॉलेज प्रबंध तंत्र सचिव विवेक कुमार गर्ग ने बताया कि केवल मेरठ कॉलेज में ही तरण ताल की प्रतियोगिता की सुविधा उपलब्ध है। विभिन्न वर्ग की महिला तैराकी प्रतियोगिताओं में चार छात्राओं का चयन हुआ। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद से निधि यादव, एचएलएम कॉलेज गाजियाबाद से दीपा यादव, अंशा नवानी एवं एनसीपीई कॉलेज नोएडा से प्राची टोकास चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की 2025-26 टीम के लिए चयनित हुई हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर मलिक ने किया। डॉ. योगेश कुमार ने व्यवस्थाएं देखी। प्रतियोगिता में बाह्य पर्यवेक्षक के रूप में विश्वविद्यालय...