रिषिकेष, नवम्बर 3 -- श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालयीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें राजकीय महाविद्यालय डोईवाला ने प्रथम, कोटद्वार ने द्वितीय और रायसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोमवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में अंतर महाविद्यालयीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, विवि नोडल अधिकारी प्रो. हेमलता मिश्रा, संयोजक प्रो. डीकेपी चौधरी, कला संकाय अध्यक्ष प्रो. पीके सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कुसुम कंडवाल ने कहा कि यदि युवा अपने ज्ञान और सोच की शक्ति का सही दिशा में उपयोग करें तो समाज और राष्ट्र की दिशा बदल सकती है। कुल 20 राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरणों के पश्चात पा...