कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सीएसजेएमयू के खिलाड़ी अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अव्वल रहे। पुरुष, महिला तथा समग्र वर्ग में खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर सीएसजेएमयू को पहला स्थान दिलाया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध 30 महाविद्यालयों के तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अंशु यादव, क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा तथा उपसचिव धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। आयोजन को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, डॉ. प्रभाकर पांडे, अभिषेक मिश्रा, सौरभ तिवारी, शुभम हजारिया, तथा निर्णायक मण्डल के सदस्य अरविंद ढोड़ियाल, मोहित द्विवेदी, देवेश दुबे, मदन गोपाल, केएन यादव का अहम योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...