रुद्रप्रयाग, सितम्बर 9 -- केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) ने मंगलवार को जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने बड़ेथ में स्थानीय निवासियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और प्रभावितों की जान-माल को हुए नुकसान का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट भारत सरकार को भेजने की बात कही। सोमवार देर शाम टीम अगस्त्यमुनि हेलीपैड पहुंची, जहां जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीम को आपदा से हुई जनहानि और विभिन्न परिसंपत्तियों की क्षति से अवगत कराया। जबकि मंगलवार को टीम ने सड़क मार्ग से बड़ेथ का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां ग्रामीणों ने अपने मकानों, फसलों, व्यवसाय और आजीविका क...