प्रयागराज, अगस्त 6 -- उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन स्पन्दन रेल अधिकारी क्लब में हुआ। मुख्यालय की टीम विजेता रही। आगरा मंडल की टीम दूसरे और प्रयागराज मंडल की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने विजेता टीमों को शील्ड और पुरस्कार प्रदान किए। निर्णायक मंडल को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक महोत्सव के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय और विभिन्न मंडलों एवं इकाइयों से आए 110 प्रतिभागियों ने नृत्य, संगीत, नाटक, वादन और मोनो एक्टिंग जैसी 10 उपविधाओं में प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में डिस्काउंट के दूल्हे, लखन पटवारी, नाई का रहस्य और फटी पैंट जैसे हास्य और सामाजिक संदेशों वाले नाटकों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन ...