गाजीपुर, नवम्बर 25 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल गांव स्थित संत श्रीमानदास बाबा की तपोभूमि पर चल रहे ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेले के तीसरे दिन मंगलवार को अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जौनपुर आरएसएस के कार्यवाहक सच्चिदानंद राय चाचा ने किया। प्रतियोगिता में बिहार सहित आसपास के जनपदों से दो दर्जन से अधिक चेतकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण को तीन गुटों में बांटा गया, जहां प्रत्येक गुट में पांच-पांच चेतकों ने भाग लिया और चार चक्कर की दौड़ में प्रतिभा दिखाई। प्रत्येक ग्रुप से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल छह चेतक फाइनल राउंड में पहुंचे। फाइनल दौड़ पांच चक्रों की रही, जिसमें चंदौली जनपद के रेवसा निवासी सोमारू पहलवान के चेतक 'सूर्या' ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को...