कटिहार, नवम्बर 21 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। राजेंद्र स्टेडिम में बिहार राज्य (अन्तर प्रमंडल) स्तरीय विद्यालय खो-खो (बालक) खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर नगर आयुक्त संतोष कुमार, डीपीआरओ अभिषेक कुमार, खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी (जिला गोपनीय प्रशाखा), वरीय उप समाहर्ता तथा कई शारीरिक शिक्षक एवं सहायक शिक्षक उपस्थित थे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के सभी नौ प्रमंडलों से बालक वर्ग (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) के चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीनों आयु वर्गों...