कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के निर्देश के आलोक में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडलीय विद्यालय खो-खो व बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कटिहार में 20 नवंबर से होगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में अंडर 14,17 व 19 आयु वर्ग तथा बाक्सिंग प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में अंडर 14, 19 आयु वर्ग में खेला जाएगा। बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता 20 से 22 नवंबर तक राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए निबंधन स्थल राजकीय मध्य विद्यालय सदर अस्पताल रोड को बनाया गया है। अंडर 14 एवं 19 वर्ग की बालक वर्ग की बाक्सिंग प्रतियोगिता 22 से 23 नवंबर तक खेल भवन में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भा...