गया, नवम्बर 7 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में जिला खेल कार्यालय (डीएसओ), गया के तत्वावधान में अंतर-जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्गों में किया गया। प्रतियोगिता में गया, अरवल, नवादा और जहानाबाद जिलों की टीमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तीनों आयु वर्गों यथा- अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19, में नवादा ने विजेता तथा गया ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। टीमों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि खेल छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना का विकास करते हैं। विश्वविद्यालय परिसर में ऐसे आयोजनों से युवाओं...