जमशेदपुर, जून 29 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत कुल 248 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इसके लिए आवेदन जमा किया है। इनमें से 196 आवेदकों के स्वास्थ्य प्रमाणपत्रों का सत्यापन सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा सफलतापूर्वक कर लिया गया है और इन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को सौंप दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा इस स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए कुछ विशेष शर्तें निर्धारित की गई हैं। इसके तहत उन्हीं शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवेदन करने की अनुमति दी गई है, जिनके पति या पत्नी किसी अन्य जिले में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, गंभीर और असाध्य बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों को भी आवेदन का अवसर दिया गया है। ऐसे मामलों में संबंधित प्...