रांची, जून 14 -- रांची हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के प्राइमरी, अपर प्राइमरी, हाई और प्लस टू स्कूलों के शिक्षक 21 जून तक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शिड्यूल जारी किया है। आवेदन के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक 26 जून तक आवेदनों का सत्यापन करेंगे। 27 जून से 11 जुलाई तक जिला शिक्षा स्थापना समिति का अनुमोदन होगा और राज्य स्तरीय समिति को भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने सभी जिलों के उपायुक्त सह जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दे दिया है। शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों ...