रांची, मई 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शिक्षक स्थानांतरण नीति में संशोधन के साथ ही शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने गुरुवार को इसको लेकर सभी उपायुक्तों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेज दिया है और विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया है। विभाग ने ऑनलाइन आवेदन से लेकर उसके सत्यापन और स्वीकृति देने की समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। इसके तहत अंतर जिला स्थानांतरण के लिए इच्छुक शिक्षक 19 मई से 14 जून तक टीचर्स ट्रांसफर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी 20 जून तक शिक्षकों के आवेदनों ...