रांची, जून 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन आ चुके हैं। राज्य सरकार उसे कंपाइल्ड कर रही है। लेकिन, अधिकांश आवेदन अधूरे हैं। अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवश्यक न तो मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया है और न ही अन्य दस्तावेज ही दिये गए हैं। ऐसे में अधूरे ऑनलाइन आवेदन से तबादला पर संशय है। इसपर अब स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने बीच का रास्ता निकाला है। शिक्षा विभाग ने आवेदन कर चुके शिक्षकों को जिन्होंने मेडिकल सर्टिफिकेट या अन्य दस्तावेज नहीं दिए हैं उन्हें एक मौका देने का निर्णय लिया है। शिक्षक ये सर्टिफिकेट जल्द से जल्द टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कहा है कि ...