रांची, जुलाई 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट दे रहे हैं। शिक्षक फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र और फर्जी मेडिकल रिपोर्ट दे रहे हैं। इसका खुलासा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने किया है। राज्य में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया जाना है। इसके लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिये गए हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार रंजन ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि निदेशालय को यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कुछ शिक्षकों की ओर से फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र या फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट रिपोर्ट के आधार पर अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया गया है। ऐसे में जिला स्थापना समिति का यह दायित्व है कि हर मामल...