रांची, जुलाई 9 -- खूंटी, प्रतिनिधि। अंतर जिला स्थानांतरण के लिए ऑनलाईन आवेदन कर चुके जिले के शिक्षक, शिक्षिका बुधवार की शाम जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील से मिलने डीएसई कार्यालय पहुंचे। मौके पर शिक्षकों ने अंतर जिला स्थानांतरण के ऑनलाइन आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही जल्द इसके निपटारे की मांग की। मौके पर डीएसई अभय कुमार शील ने शिक्षकों को बताया कि उनके अंतर जिला स्थानांतरण के आवेदन 14 में 2025 के तहत जारी संकल्प के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तथाकथित लोगों के बहकावे में न आए। किसी भी तरह की जानकारी लेनी हो तो बिना संकोच मुझसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...