सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पुलिस ने चोरी के बोलेरो गाड़ी के साथ अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण तथा गोपालगंज जिले के निवासी शामिल हैं। साथ ही उनके पास से एक बाइक एवं चार मोबाइल भी बरामद किया गया है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि बीते दो जुलाई को जिले के श्यामपुर भटहां थाने के डुमरी गांव से अज्ञात बदमाशों द्वारा इस गांव के कंचन साह का बोलेरो चोरी की गई थी। इसको लेकर श्यामपुर भटहां थाने में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई। अनुसंधान को लेकर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस अनुसंधान दल का गठन किया गया। अनुसंधान दल द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य का संकलन कर इस घटना म...