रामगढ़, दिसम्बर 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखंड राज्य अंतर जिला वॉलीबॉल यूथ (अंडर-21) प्रतियोगिता के लिए रामगढ़ जिला वॉलीबॉल टीम हजारीबाग के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई, जबकि 29 सोमवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। हजारीबाग में प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। पुरुष वर्ग में रामगढ़ जिला से चयनित खिलाड़ियों में सागर कुमार, करण ठाकुर, आसिफ अंसारी, साजन करमाली, अभिजीत कुमार टूरी, इशंकु कुमार, प्रताप कुमार, रिहान राजा, नमन कुमार, राज सिंह, विशाल कुमार और साकेत कुमार मंडल शामिल हैं। टीम के मैनेजर प्रभाकर कुमार और कोच नूतन कुमार के नेतृत्व में टीम प्रतियोगिता में भाग ले रही है। टीम को विदा करते समय जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष गोपाल राम, सचिव जी. मिश्रा, कोषाध्यक...