कटिहार, फरवरी 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला पंचायत संसाधन केंद्र, कटिहार में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को नेतृत्व विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन प्रतिभागियों को जिले के कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कराया गया। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान युवाओं को कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार द्वारा कृषि क्षेत्र की समस्याओं और उनके निदान संबंधी जानकारी के तहत आधुनिकरण, मशीनीकरण, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, एकीकृत खेती आदि की विस्तृत प्रदान की गई। जिले के मखाना उत्पादन के संबंध मे भी युवाओं का ज्ञानवर्धन किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में युवाओं को प...