मोतिहारी, जनवरी 29 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को नालंदा के युवाओं ने क्षेत्र भ्रमण किया। कार्यक्रम में नालंदा जिला से पधारे 27 युवक-युवती शामिल हुए। युवाओं ने सर्वप्रथम चंद्रहिया गांधी स्मारक का भ्रमण किया। साथ ही इसके महत्व को सभी युवा-युवतियों ने समझा। इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी का भ्रमण प्रतिभागियों को कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में विभाग प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी डॉ. अरविंद कुमार एवं जयश्री कुमारी ने युवाओं को परिसर अंतर्गत विभिन्न चीजों से अवगत कराया गया। वहां से सभी प्रतिभागियों को केसरिया बौद्ध स्तूप व अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन के लिए ले जाया गया। अरेराज में विधायक सुनील मणि तिवारी ने प्रतिभ...