कटिहार, फरवरी 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पांच दिवसीय आवासीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र में हुआ। इस कार्यक्रम में पटना जिले से 27 युवा शामिल हुए हैं। जिन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, रोजगार, स्वरोजगार और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र कटिहार, जनक राज मीना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कटिहार के महत्वपूर्ण स्थलों दुर्गास्थान, गोगबील, मनिहारी...