चाईबासा, अप्रैल 8 -- चाईबासा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बोकारो ने रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी की बदौलत लोहरदगा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम 27.1 ओवर में मात्र 64 रन बनाकर आल आउट हो गई। लोहरदगा की ओर से आफरीन खान एवं प्रीति आनंद ने 12-12 रन बनाए। अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। बोकारो की ओर से बामहस्त स्पिनर रिन्नी बर्मन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 9 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। खुशबू कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी एवं शिक्षा क...