पूर्णिया, जनवरी 12 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ थाना क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार चोरी के मामले में पुलिस ने अंतर जिला विद्युत तार चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को अररिया जिले से गिरफ्तार किया है। तीनों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बीते 19 दिसंबर की रात हांसी बेगमपुर पंचायत के बड़ी नहर से छोटी नहर के बीच करीब तीन किलोमीटर 11 हजार वोल्ट की आपूर्ति लाइन का तार और लगभग आधा किलोमीटर कवर युक्त तार चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में 20 दिसंबर को विद्युत कनीय अभियंता अमित शुक्ला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अररिया जिले के सिमराहा और बथनाहा थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपि...