लखीसराय, जून 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि लखीसराय पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात बाईक चोर को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। जबकि दो अन्य बाइक की भी जांच की जा रही है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चार चोरों के अलावा एक युवक को हिरासत में लेकर उसे भी पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान शनिवार को कार्यलय कक्ष में बताया कि जिले में बाईक चोरी की सूचना व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रात में पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जाता है। उसी दौरान एक बाईक चोर के द्वारा चोरी की बाईक ले जाने की सूचना मिली। एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में डीआईयू टीम व कवैया थाना पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाते हु...