धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता झारखंड राज्य के अंदर बसों के परिचालन के लिए 10 नवंबर को बस मालिकों को परमिट मिलेगा। परमिट के अभाव में कई बसें स्टैंड में खड़ी हैं। उत्तरी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार हजारीबाग की ओर से परिवहन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि छह अक्तूबर थी, जिसे बढ़ाकर 10 अक्तूबर किया गया। एस परमिट पोर्टल का सर्वर डाउन होने से बस ओनर एसोसिएशन ने शिकायत दर्ज कर तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। एसोसिएशन की मांग पर इसकी अवधि बढ़ाई गई। इस तरह जो पहले परमिट के लिए बैठक तीन नवंबर को होनी थी, उसे बढ़ाकर 10 नवंबर कर दी गई है। अब हजारीबाग में प्राधिकार कार्यालय में 10 नंवबर को बैठक होगी। पूरे प्रमंडल से मिले 575 आवेदन परमिट के लिए पूरे हजारीबाग प्रमंडल से लगभग 575 आवेदन मिले हैं। धनबाद जिले...