हजारीबाग, नवम्बर 28 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। शिक्षा महकमा ने रोग से ग्रसित या फिर मिहिला शिक्षकों का तबादला किया है। यह स्थानांतरण शिक्षकों के आवेदन पर किया गया है। ऐसे में स्थानांतरित शिक्षकों को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इस स्थानांतरण में सरकारी स्कूलों के 56 शिक्षक हजारीबाग जिले को मिले हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत गठित राज्यस्तरीय स्थापना समिति ने इन शिक्षकों का तबादला पर मुहर लगा दी हैं। जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में उक्त शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। इसके बाद इनका योगदान जिले के स्कूलों में हो सकेगा। इन शिक्षकों के वेतनमान पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा किंतु उनकी वरीयता प्रभावित होगी। स्थानांतरित जिले में योगदान की तिथि से उनकी वरीयता की गणना की जाएगी। हालांकि पेंशनादि लाभ की गणना नियुक्ति तिथि से ही देय होगा...