भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अंतर जिला तबादले वाले सरकारी शिक्षकों ने सोमवार से प्रखंडों में पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष से आवेदन करना है। एक शिक्षक को पांच-पांच प्रखंड का विकल्प देना है। विकल्प देने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है। फिर 10 से 15 दिसंबर तक दूसरे जिलों से ट्रांसफर कराकर भागलपुर आए शिक्षकों को प्रखंड के एक स्कूल को आवंटित किया जाएगा। डीपीओ स्थापना अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि ई-शिक्षा कोष पर आवेदन के बाद पटना मुख्यालय से मिले निर्देश के आधार पर योगदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। भागलपुर में अंतर जिला तबादले के बाद आये शिक्षकों की संख्या 500 से अधिक है। शिक्षकों के आवेदन के बाद प्रखंड के स्कूलों में शिक्षकों के विषयवार खाली पदों की समीक्षा की जाएगी। जिस विषय ...