पटना, जनवरी 13 -- अंतरजिला तबादला किये गए ज्यादातर शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती हो गई है। अब तक 23 जिलों में शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। इससे संबंधित जिलों में शिक्षकों की सूचना दे दी गयी है। 12 जिले ऐसे हैं, जहां स्कूल आवंटन की प्रक्रिया जारी है। तीन जिलों में स्कूल आवंटन शुरू नहीं हो सकी है। इस तरह 15 जिलों में स्कूल आवंटित किये जाने रह गये हैं। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर, भोजपुर, कटिहार, लखीसराय, जहानाबाद, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान और जमुई में शिक्षकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया जारी है। इसकी पूरी प्रक्रिया ई शिक्षा कोष के माध्यम से जिला स्तर पर की जा रही है। ई शिक्षा कोष के जरिये अंतर जिला के लिए 41689 आवेदन आये थे। इसमें 27171 शिक्षकों को जिला आवंटित किये गये थे। इसमें 22928 शिक्षकों ने ...