लातेहार, फरवरी 19 -- बारियातू, प्रतिनिधि। बारियातु थाना पुलिस ने अंतर जिला चोर को गिरफ्तारी करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ बिनोद रवानी ने थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के जारी करते हुए बताया कि विगत 7 फरवरी को बारियातू साप्ताहिक बाजार से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी होने की प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 11/25 दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में मो दिलशाद नाम का एक चोर बाजार में घूमते हुए देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने लगी। अभियुक्त द्वारा मोटर साइकिल चोरी की बात स्वीकार करने पर थाना लाया गया। जहां मो दिलशाद(40) ग्राम मासियातू ने अन्य मोटर साइकिल चोरी करने की स्वीकृति पर उसके निशानदेही पर फुलसु मोड़ से एक तथा ग्राम दिरीदाग थाना बा...