छपरा, फरवरी 2 -- सहाजितपुर में ज्वेलरी दुकान लूट कांड का सफल उद्भेदन पकड़े गए अपराधी गोपालगंज जिले के कुचायकोट में भी सोना चांदी की दुकान में दे चुके हैं लूट की घटना को अंजाम एसआईटी का सदर अनुमंडल के प्रभारी डीएसपी कर रहे थे नेतृत्व अपराधियों के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, चार बाइक, 30 हजार नकद व लूट के सभी जेवरात जब्त स्पीडी ट्रायल से जल्द से जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया पुलिस करेगी पूरी एसआईटी टीम को 10 हजार नकद, सहयोग करने वाले पब्लिक को Rs.5000 मिले छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। 48 घंटे के अंदर सहाजितपुर ज्वेलरी दुकान में हुए लूट कांड का व सीमावर्ती गोपालगंज जिले में भी हुए सोना चांदी लूट कांड का उद्वेदन किया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ...