सिमडेगा, फरवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच खेलने सिमडेगा के टीम बुधवार को गुमला के लिए रवाना हुई। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच गुमला और लातेहार जिला में खेला जाना है। 20 फरवरी को सिमडेगा की टीम पलामू की टीम के साथ गुमला के मैदान में मैच खेलेगी। इसके बाद 21 फरवरी को गुमला में ही सिमडेगा की टीम दुमका के साथ मैच खेलेगी। 24 फरवरी को लातेहार के मैदान में सिमडेगा की टीम वेस्ट सिंहभूम के साथ मैच खेलेगी। 26 फरवरी को गुमला में रामगढ़ के साथ सिमडेगा का मैच होगा। इसके बाद 01 मार्च को गुमला में खूंटी के साथ सिमडेगा का मैच होगा। प्रतियोगिता के लिए टीम में खिलाड़ियों का चयन सिमडेगा क्रिकेट एसोस...