सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुर रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 28वीं अंतर जनपदीय मेरठ जोन जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। यह प्रतियोगिता 29 जून से एक जुलाई 2025 तक चलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में जूडो, वुशू, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट जैसे मार्शल आर्ट खेल शामिल किए। इन खेलों में अलग-अलग जिलों से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सहारनपुर के खिलाड़ियों ने भी कई मुकाबले जीतकर जिले का नाम रोशन किया। जूडो पुरुष वर्ग में 60 किग्रा भार वर्ग में गाजियाबाद के सुशील कुमार, 66 किग्रा भार वर्ग में गाजियाबाद के गौतम, 73 किग्रा भार वर्ग में मुजफ्फरनगर के परविंदर सिंह, 81 किग्रा भार वर्ग में सहारनपुर के गगन चौहान, 90 किग्रा भार वर्ग में मेरठ के ...