गाजीपुर, अप्रैल 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन में 30वीं अंतर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर (महिला/पुरुष) भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग और योग प्रतियोगिता वाराणसी जोन का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेद्र ने पुलिस अधीक्षक को बैच लगाकर स्वागत किया। उसके बाद विभिन्न जनपदों से आई टीमों ने मार्च पास्ट की सलामी ली गई। एसपी ने खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें इसकी शपथ दिलाते हुए स्वयं भारोत्तोलन किया। इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग किया। इनमें गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, भदोही और आजमगढ़ जनपद की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर ...