प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तक बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से पांच जून को जारी आदेश में ऑनलाइन आवेदन के लिए नौ से 12 जून तक का अवसर दिया गया था। शिक्षकों-शिक्षिकाओं को 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन करते हुए उसकी छायाप्रति संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी। उसके बाद बीएसए के स्तर से ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...