देवघर, नवम्बर 19 -- चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के अतिथिशाला परिसर स्थित इनडोर स्टेडियम में एस पी माइंस के सौजन्य से एक दिवसीय ईसीएल अंतर-क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एस पी माइंस के साथ ईसीएल जोन के झांझरा, पांडेश्वर, राजमहल, सालानपुर, कुनुस्तोड़िया समेत कई क्षेत्रों के कोलियरी कर्मचारी शामिल हुए। प्रतियोगिता दो चरणों में हुई, जिसमें झांझरा एरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। झांझरा ने न केवल विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि अधिकांश श्रेणियों में भी अपना दबदबा बनाए रखा। वहीं ईसीएल मुख्यालय उपविजेता रहा। समारोह में मुख्य अतिथि जीएम (वेलफेयर एवं सीएसआर) रवि रंजन लकड़ा, स्थानीय जीएम एस पी माइंस एके आनंद, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक टीके मिश्रा, कार्मिक प्र...