अररिया, नवम्बर 26 -- अररिया। एक संवाददाता 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के तत्वावधान में मंगलवार को अररिरया कॉलेज स्टेडियम में अंतर क्षेत्रक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुई। टूर्नामेंट में क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, बेतिया और गया की टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मुकाबला पूर्णिया और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया, इसमें पूर्णिया की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम ने 14.4 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत में करुणा राय का नाबाद 67 रनों का योगदान निर्णायक रहा। दूसरा मुकाबला बेतिया और गया के बीच सम्पन्न हुआ। गया ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 4 विकेट पर 12...