धनबाद, जून 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट अकादमी (आरएनएसएमसीए) ब्लू की टीम अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बन गई है। मंगलवार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरएनएसएमसीए ब्लू ने धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 95 रन बनाए। आदविक यादव 28, आयुष राज 19 और आयुष कुमार गुप्ता ने 13 रन बनाए। वहीं आरएनएसएमसीए ब्लू के लिए अनुज कुमार मुंडा ने आठ पर दो व अंश कुमार महतो ने 22 पर दो विकेट लिए। प्रियांशु कुमार पासवान, प्रशांत कुमार पासवान और रौनक यादव ने एक-एक विकेट लिए। बाद में आरएनएसएमसीए ब्लू ने 17.2 ओवर में छह विकेट पर 96 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया। गुरप्रीत सिंह 3...