भभुआ, दिसम्बर 6 -- खिताबी मुकाबले में महाराजा कॉलेज को 21-25, 25-18, 25-19 के स्कोर से हराया विश्वविद्यालय के कुलसचिव और प्राचार्य ने विजेता व उपविजेता टीम को भेंट की ट्राफी (युवा पेज) रामगढ़, एक संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज वालीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन एसबी कॉलेज आरा बना। शनिवार को मेजबान जीबी कॉलेज के खेल मैदान में खेले गए खिताबी मुकाबले में एसबी कॉलेज ने महाराजा कॉलेज को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। बेस्ट ऑफ थ्री के फाइनल मैच में एसबी कॉलेज पहला सेट 21-25 के स्कोर से गंवा दिया। इसके बाद आक्रमण और बचाव का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल कौशल का प्रदर्शन किया। हालांकि दूसरे व तीसरे सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला 25-18 व 25-19 से अपने नाम कर लिया। विजेता व उपविजेता टीम को विश्वविद्याल...