रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता में डोरंडा कॉलेज की टीम विजेता और मारवाड़ी कॉलेज की टीम उपविजेता रही। तीसरा स्थान बीएन जलाल सिसई को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्लेयर ऑफ द मैच डोरंडा कॉलेज के नीरज कुमार और प्लेयर ऑफ द सीरीज मारवाड़ी कॉलेज के दुर्गा प्रसाद को दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल का होना बहुत जरूरी है। मौके पर यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश गुप्ता, डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा, प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर ईलानी पूर्ति बर्सर, प्रोफेसर प्रवीन सुरीन, डॉ ज्योति टोप्पो मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...