मथुरा, फरवरी 23 -- मथुरा। आरसीए गर्ल्स कॉलेज में अंतर्विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताएं कराई गईं। विजेताओं का पुरस्कार देकर सम्मान किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जीएलए विवि के कुलपति डॉ. अनूप गुप्ता, प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश मीतल, सचिव गिरीश अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. प्रीति जौहरी ने दीप जलाकर किया। इसमें हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में ज्योति, मुस्कान व अनुराधा, अंग्रेजी निबंध में तुबा, पूजा, उमंग, पोस्टर में शुभी, मोनिका, गगन व शगुन, सुगम संगीत में अंशिका, मुनेश, सन्तोषी, एकल लोकनृत्य में मुस्कान, तनिष्का, वंदना, भाषण में नेहा, कनक, उमंग व निधि, वाद-विवाद में तुबा, शिप्रा, स्वाति क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इनका आयोजन राजेन्द्र सर्राफ, महेश मित्तल, रवि मित्तल, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दीपक भरतिया, विजय प्रकाश अग्रवाल, डॉ. प्रकाश अग्रवाल,...