मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पिछले 10 दिन से सिविल सर्जन पद को लेकर चल रहे अंर्तविरोध के बीच गुरूवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह चिकित्सा पदाधिकारी डा. राम प्रवेश प्रसाद ने अंतत: सिविल सर्जन का पदभार ग्रहण कर लिया। सिविल सर्जन कार्यालय में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ध्रुव कुमार ने पदभार सौंपा। मौके पर डीपीएम फैजान आलम अशरफी, अस्पताल के चिकित्सक डा. रमण कुमार, डा. कुमार रंजन, डा.रईस, डा.नेहा, डा.हर्षवर्द्धन, डा.रूपेश सहित अन्य मौजूद थे। बता दें कि 31 मई को निवर्तमान सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार सिंहा के सेवानिवृत होने के बाद वरीयता सूची के अनुसार डॉक्टर रामप्रवेश को सिविल सर्जन का पदभार दिया जाना था । परंतु क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाए मुंगेर प्रमंडल के आदेश पर कम वरीयता वाले डॉक्टर ध्रुव कुमार गुप्ता को प्रभारी सिविल सर...