झांसी, दिसम्बर 1 -- अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में आपरेटिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीजल शेड टीम को 38 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आपरेटिंग टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाज़ी देखने को मिली धीरेन्द्र राजपूत ने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रन की पारी खेल टीम को मजबूत शुरुआत दी।फुरकान ने भी आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 60 रन की धांसू पारी खेली।सतीश चन्द ने टीम के स्कोर में 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।डीजल शेड के गेंदबाज विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष करते नजर आए और केवल प्रदीप, सोहेल और मदन को 1-1 विकेट ही मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजल शेड ट...