बिजनौर, दिसम्बर 4 -- चांदपुर। गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में एक अंतर्विभागीय एवं अंतर्विषयक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को आठ ग्रुपों में विभाजित किया गया। आरंभ में दो क्वालीफाइंग राउंड हुए जिनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन कर आठ में से चार टीमों ग्रुप ए, ग्रुप सी, ग्रुप एफ तथा ग्रुप एच ने फाइनल राउंड में प्रवेश किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर महीपाल सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार तालान, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अखिलेश, डॉ. कुलदीप, डा. सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद आरिफ, डॉ. मीनाक्षी चौहान, डॉ. संतोष देवी, डॉ. उदिता राजपूत, राजेश श्रीवास्तव व कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने किया।

ह...