मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के एक स्कूल में रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल की ओर से कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों के बीच अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का कराया गया। जिसमें कुल 22 स्कूल के 484 बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को क्लब की ओर से स्टेशनरी, पेन, बिस्कुट , पानी भी दिया गया। अध्यक्ष सरीश सिंह ने बताया कि हमारा क्लब कई वर्षों से बच्चों के बौद्विक क्षमता को बढ़ाने, प्रतियोगी परीक्षा के सुविधा के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराता चला आ रहा है। कार्यक्रम प्रभारी मयंक गुप्ता ने कहा कि ऐसे प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों से बच्चो में तार्किक शक्ति का विकास होता हैं। पांच सितंबर को प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सचिव विकास मिश्रा ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में रोट्रेक्ट अध्यक्ष सत्यम...