हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के जूनियर विंग में अंतर्विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता किड्स-बी क्विज 2025" का आयोजन किया गया। इसमें हरिद्वार, रूड़की एवं देहरादून के 23 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीपीएस रानीपुर (अरनव सहगल, देवांश गुप्ता, अक्षय सिंघल) ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान- द सेपीअन्स स्कूल विकासनगर (भव्या भिष्ट, दिवेश तोमर, सिद्धान्त शर्मा) और तृतीय स्थान - द सेपीअन्स स्कूल हरबरतपुर (अन्वेशा उनियाल, मानवी नेगी, अरयांशी अधिकारी) ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए तथा अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा के आधार पर छह टीमों को फाइनल र...